maandag 4 oktober 2010

मंदिर निर्माण पर संसद में विधेयक पेश हो


कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार ने सोमवार को मांग की कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह संसद में एक विधेयक को पेश करने की पहल करें ताकि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सुनिश्चित हो सके।

कटियार ने यहां कहा कि चूंकि अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस संबंध में स्पष्ट फैसला दे दिया है इसलिए संसद में रामजन्मभूमि विधेयक पेश किया जाना चाहिए ताकि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सुनिश्चित हो सके। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस संबंध में पहल करनी चाहिए।

उत्तरी 24 परगना जिले के देगांगा में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए यहां आए कटियार ने कहा कि राम मंदिर की न्यायसंगत मांग को हकीकत में बदला जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का यह विधेयक उसी प्रकार होगा जैसा पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री ने गुजरात में सोमनाथ मंदिर के निर्माण के लिए पेश किया था।

Geen opmerkingen:

Een reactie posten